¡Sorpréndeme!

GI-PKL 2025 EXCLUSIVE| 'वैश्विक खेलों में दक्षिण एशियाई भागीदारी को बढ़ावा देने की आवश्यकता': विश्व कबड्डी अध्यक्ष

2025-05-01 10 Dailymotion

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के समापन समारोह में बोलते हुए विश्व कबड्डी के अध्यक्ष Ashok Das ने शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में दक्षिण एशियाई भागीदारी बढ़ाने के अपने दृष्टिकोण को साझा किया। दास ने दक्षिण एशियाई एथलीटों के लिए अवसरों के विस्तार के महत्व पर जोर दिया। 15 देशों की शीर्ष पुरुष और महिला टीमों की विशेषता वाला GI-PKL वैश्विक कबड्डी समुदाय के निर्माण और विश्व मंच पर अधिक से अधिक दक्षिण एशियाई प्रतिनिधित्व को प्रेरित करने की दिशा में एक कदम है।